मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर 2,533 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज तय हो जाएगा। जिसके लिए आज सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसी बीच लहार विधानसभा के रुरई मतदान केन्द्र से एक खबर सामने आ रही है जहाँ ग्रामीण मतदान का बहिष्कार कर रहे है।
ग्रामीणों का कहना है कि एक माह पहले ही रोड न होने को लेकर दी थी ग्रामीणें ने बहिष्कार की धमकी दी थी। लेकिन प्रशासन ने इसको लेकर कोई भी सुनवाई नहीं की। वहीँ मौके पर भाजपा प्रत्याशी अम्बरीष शर्मा के छोटे भाई पहुंचे। जहाँ उन्होंने गांव बालों को वोट डालने के लिए समझाया। लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े है। उनका कहना है ‘रोड नहीं तो वोट नहीं ‘