कार में सवार महिला की गोद में था छोटा सा बच्चा
भोपाल। राजधानी भोपाल में बीती देर रात एक चलती कार में आग लग गई। आग लगने के कारण चलती कार धू-धूकर जलने लगी। कार में मासूम बच्चों के साथ परिवार सवार था। आग लगने के बाद कार को रोककर मासूम बच्चों के साथ तेजी से परिवार बाहर आया और अपनी जान बचाई। सूचना मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड के साथ एंबुलेंस भी पहुंची, लेकिन समय रहते कार के अंदर सवार पूरा परिवार बाहर निकल आया था, जिस कारण किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। बीच सड़क पर जलती कार को देखकर पूरा परिवार रोने लगा था।
हालांकि लोगों ने साहस बंधाते हुए कहा कि शुक्र है कि समय रहते आप लोग कार से बाहर आ गए थे। देर रात का मामला होने के बाद भी तमाशबीनों की भीड़ लग गई थी और कुछ देर के लिए वहां पर रास्ता जांच हो गया था। कोहेफिजा पुलिस के अनुसार घटना देर रात 1 बजे की है। कार बैरागढ़ की ओर जा रही थी, जिसमें एक व्यक्ति, दो महिलाएं और एक बच्चा था।
राजा भोज की प्रतिमा के पास कार में आग लगने का पता चला। लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग कार के अंदर शार्ट सर्किट से लगी है। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कार बनाने वाली कंपनी के अधिकारियों को भी घटना की सूचना भेज दी गई है।