मोदी बोले- कांग्रेस सरकार में प्रदेश की जनता को कानून-व्यवस्था पर भरोसा नहीं था
भाजपा सरकार पूरी ईमानदारी से मप्र का भाग्य बदलने का कार्य कर रही
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्यप्रदेश को 50700 करोड़ की सौगात की है। इसके साथ ही प्रदेश में दो लाख करोड़ के निवेश की शुरुआत हो गई है। इस परियोजनाओं से करीब दो लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं दो लाख अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 49 हजार करोड़ के बीना रिफायनरी में पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स का शिलान्यास करते हुए कहा कि 50 हजार करोड़ जानते हैं कितना होता है, यह हजारों गरीब परिवारों के सपनों को सच करने वाला है। बीना रिफायनरी में पेट्रो केमिकल प्रोडक्ट के लिए भी दूसरे देशों पर निर्भर रहना पड़ता है।
आज जो शिलान्यास हुआ है, वो भारत को ऐसी चीजों के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने में काम करेगा। बहुत से लोगों को पता नहीं होगा, जो प्लास्टिक पाइप बनते हैं। प्लास्टिक के नल व मग, कुर्सी टेबल, कार का बंपर और डैसबोर्ड होता है। मेडिकल उपकरण, ग्लूकोज और मेडिकल सिरिंज, अलग-अलग प्रोडक्ट में बहुत बड़ी भूमिका होती है। बीना में बनने वाला आधुनिक पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स विकास की नई ऊंचाई पर ला देगा, यह मैं आपको गारंटी देता हूं।
50 हजार करोड़ के निवेश को आप समझते हैं, कितना होता है। भारत के कई छोटे राज्यों के एक साल का जितना कुल बजट होता है, उससे कहीं अधिक बजट का यहां एक साथ निवेश हो रहा है। इस 50 हजार करोड़ के एक साथ निवेश से आप लोग समझ सकते हैं कि मेरा मध्यप्रदेश को कितने ऊपर ले जाने का संकल्प है। मैं मध्यप्रदेश को कितनी प्राथमिकता में रखता हूं। यह बातें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स के शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए कही हैं।
मप्र में दस नए औद्योगिक क्षेत्रों की मिली सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मध्यप्रदेश को 50700 करोड़ की सौगात की है। इसके साथ ही प्रदेश में दो लाख करोड़ के निवेश की शुरुआत हो गई है। इस परियोजनाओं से करीब दो लाख रोजगार के अवसर सृजित होंगे। वहीं दो लाख अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह 10 बजे के करीब भोपाल विमानतल तक पहुंचे। यहां प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने उनकी अगुवानी की। इसके बाद प्रधानमंत्री वायुसेना के हेलीकॉप्टर के जरिए बीना हवाई पट्टी पहुंचे। यहां से रोड शो के रूप में बीना रिफायनरी परिसर में पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स का भूमिपूजन किया। बीपीसीएल पेट्रो केमिकल काम्प्लेक्स में 49 हजार करोड़ का निवेश कर रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस परियोजना का शिलान्यास करने के साथ ही रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क और नर्मदापुरम के ‘विद्युत और नवीकरणीय ऊर्जा विनिर्माण क्षेत्रÓ की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की भी आधारशिला रखी है। इसके बाद प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ जाएंगे और लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित करेंगे।
भोपाल से बीना पहुंचे मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह दस बजे के करीब भोपाल विमानतल पर पहुंचे। यहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से वे बीना हवाई पट्टी पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बीना रिफाइनरी में पेट्रोकैमिकल कॉम्प्लेक्स और राज्य भर में दस नई औद्योगिक परियोजनाओं सहित 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया है।

एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा
बीपीसीएल द्वारा स्थापित किए जा रहे पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स में लगभग 1200 केटीपीए (किलो-टन प्रति वर्ष) एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन होगा, जो कपड़ा, पैकेजिंग, फार्मा जैसे विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग होगा। रतलाम के मेगा औद्योगिक पार्क, इंदौर के दो आईटी पार्क के साथ छह नए औद्योगिक क्षेत्र की भी प्रधानमंत्री आधारशिला कल बीना से रखेंगे।
कांग्रेस से बुंदेलखंड को हमेशा सूखा व पीछे रखा : शिवराज
समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हृदय से स्वागत किया और कहा कि कांग्रेस की सरकारों ने बुंदेलखंड को हमेशा सूखा रखा। बुंदेलखंड को हमेशा कांग्रेस सरकार ने पीछे रखा। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमत्री को बड़ी सौगात लेकर आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेेस की सरकार ने बुंदेलखंड में कभी सिंचाई की व्यवस्था नहीं रखी, इसे हमेशा सूखा रखा। लेकिन आज प्रधानमंत्री जी यहां 49 हजार करोड़ से अधिक की परियोजना की सौगात दे रहे हैं।
आज यहां बड़ी संख्या में उद्योगाति आए हुए हैं, जहां बीना और उसके आसपास छोटी-छोटी औद्योगिक इकाइयां स्थापित करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने केन-बेतवा लिंक परियोजना को मंजूरी देकर पूरे बुंदेलखंड को सिंचाई और पानी की बड़ी सौगात दी है।
More than the annual budget of many states is being invested simultaneously in Madhya Pradesh: Prime Minister