80
- दिल्ली के रेलवे म्यूजियम समेत 10-15 म्यूजियम को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली।
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कई म्यूजियम को बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दिल्ली के रेलवे म्यूजियम समेत 10-15 म्यूजियम को कल मंगलवार को बम से उड़ाने की झूठी धमकी मिली। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इसे लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले दिल्ली से 100 से ज्यादा स्कूलों और कई अस्पतालों को भी बम की धमकी से संबंधित ईमेल मिला था।