Home » मई में पूरे हो रहे मोदी सरकार के 9 साल, बड़े स्तर पर चलेगा बीजेपी का प्रचार अभियान

मई में पूरे हो रहे मोदी सरकार के 9 साल, बड़े स्तर पर चलेगा बीजेपी का प्रचार अभियान

  • मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं का आम लोगों पर पड़ने वाले सकारात्मक और दूरगामी असर का प्रचार करने जा रही है.
    नई दिल्ली,
    भारतीय जनता पार्टी 6 अप्रैल को अपना स्थापना दिवस मनाने जा रही है. इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 लाख 40 हज़ार बूथों के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस दौरान बीजेपी के सभी सांसद भी मौजूद रहने वाले हैं. असल में पिछले 9 सालों में मोदी सरकार की क्या सफलता रही, किस तरह से लोगों के जीवन में परिवर्तन आया, इस पर फोकस रहने वाला है. बताया जा रहा है कि मोदी सरकार विभिन्न योजनाओं का आम लोगों पर पड़ने वाले सकारात्मक और दूरगामी असर का प्रचार करने जा रही है. पार्टी का तर्क है कि सरकार की कई ऐसी भी योजनाए हैं, जिनका जनता को दोहरा फायदा हुआ है. इसे सेकंड ऑर्डर प्रभाव कहा जा रहा है. सेकंड ऑर्डर प्रभाव एक नई और अनूठी पहल है जो यह स्पष्ट रूप से बताती है कि किस तरह मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं का दूरगामी दृष्टिकोण रहा है. उदाहरण देते हुए पार्टी ने कहा कि नल से जल योजना की वजह से पहली बार हुआ जब करोड़ों घरों को पीने का साफ पानी मिला. लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि इससे महिलाओं को हर दिन दूर से घर के लिए पीने का पानी लाने का झंझट खत्म हो गया. अब महिलाओं के पास बहुत समच बचता है जिसका उपयोग वे बेहतर और रचनात्मक ढंग से कर सकती हैं. दूषित पानी से फैलने वाली कई बीमारियों पर रोकथाम लगाने में मदद मिली है. अब हर वर्ष, लाखों बच्चों का जीवन बचाया जा रहा है. साथ ही, अब बच्चे अधिक संख्या में स्कूल जा पा रहे हैं. यह अभियान के जरिए इस तरह के अप्रत्यक्ष लाभों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने का लक्ष्य है. गौरतलब है कि मोदी सरकार मई में नौ साल पूरे कर रही है. इस मौके पर देशवासियों को मोदी सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ के बारे में बताने के लिए बड़े पैमाने पर कार्यक्रम चलाया जाएगा. टेलीविजन और अन्य प्रसार माध्यमों से सरकार की इन उपलब्धियों और सेकंड ऑर्डर इंपैक्ट के बारे में बताया जाएगा. पिछले साल भी पार्टी ने पूरे देश में एक अभियान के जरिए सरकार की सफलताओं का प्रचार किया था.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd