- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल मेट्रो के फाइनल ट्रॉयल रन में की सवारी
- मुख्यमंत्री ने कहा लोकसभा चुनाव से पहले यात्री कर सकेंगे यात्रा
- भोपाल मेट्रो को मंडीदीप और सीहोर जोडऩे बजट में करेंगे प्रावधान
- भोपाल मेट्रो का ट्रॉयल रन देखने हजारों की संख्या में पहुंचे स्थानीय लोग
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भोपाल मेट्रो का फाइनल ट्रायल रन भी आज मंगलवार को संपन्न हो गया। दोपहर करीब 12 बजे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुभाष नगर स्थित भोपाल मेट्रो के स्टेशन पर पहुंचे और यहां से मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रिमंडल के साथियों, विधायकों, स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ भोपाल में सुभाष नगर स्टेशन से रानी कमलापति स्टेशन तक मेट्रो सफर किया। मेट्रो को फाइनल ट्रायल रन के लिए हरी झंडी दिखान से पहले सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले इंदौर और भोपाल के लोगों को मेट्रो रेल में सफर करने की सौगात सरकर देने जा रही है। भोपाल मेट्रो रेल को मंडीदीप और सीहोर तक बढ़ाया जाना है। इसके लिए बजट में प्रावधान किया जाएगा। भोपाल में मेट्रो के दूसरे चरण का कार्य भी तेजी से कराया जाएगा, ताकि राजधानी की अधिकांश आबादी को आसान सफर मुहैया हो सके। मुख्यमंत्री चौहान मेट्रो में सवार होकर रानी कमलापति स्टेशन तक पहुंचे। ट्रायल रन के दौरान केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशन भी आए, हालांकि यहां मेट्रो ट्रेन नहीं रोकी गई। भोपाल मेट्रो के ट्रायल रन को लेकर सुभाष नगर स्टेशन पर उत्सव का माहौल रहा। यहां स्कूल-कॉलेज के स्टूडेंट्स को भी बुलाया गया है। साथ ही मेट्रो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे।
17 सितंबर को भोपाल पहुंचे थे मेट्रो कोच
गुजरात के सांवली (वडोदरा) से करीब 850 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद 17 सितंबर की रात में कोच भोपाल लाए गए थे। 18 सितंबर को उन्हें डिपो में बने इंस्पेक्शन बे लाइन पर लाया गया था। इसके बाद सीनियर इंजीनियर्स, टेक्निकल एक्सपर्ट्स, सुपरवाइजर सहित 50 से ज्यादा लोगों की टीम कोच को कनेक्ट करने और उनकी टेस्टिंग में लगी थी। 8 दिन यह काम करने के बाद 26 सितंबर को मेट्रो ट्रैक पर चलाकर देखी गई थी। 6 दिन तक मेट्रो को कई बार ट्रैक पर लाया गया। सोमवार को भी मेट्रो को ट्रैक पर चलाकर देखा गया।
सीएम के लिए बिछाया रेड कारपेट
सुभाष नगर से आरकेएमपी के बीच कुल पांच स्टेशन है, लेकिन मेट्रो दो स्टेशन सुभाष नगर और आरकेएमपी तक ही जाएगी। केंद्रीय स्कूल, डीबी मॉल और एमपी नगर स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकी। मुख्यमंत्री जिस स्टेशन से मेट्रो में सवार हुए और जहां उतरे उन दोनों ही स्टेशनों को चमकाया गया है। यहां एस्केलेटर, सीढिय़ां और फुट ओवर ब्रिज का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं, रेड कारपेट बिछाया गया है। मेट्रो कोच और स्टेशन को फूलों से सजाया है।
क्या है मेट्रो कोच की खासियत
मेट्रो ट्रेन के प्रत्येक कोच की 22 मीटर लंबाई और 2.9 मीटर चौड़ाई है। मेट्रो के एक कोच में करीब 50 पैसेंजर बैठ सकते हैं। वहीं, इसमें 300 पैसेंजर के ख?े रहने की क्षमता है।अनअटेंटेड ट्रेन ऑपरेशन (यूटीओ) मोड। स्वचालित ट्रैक निगरानी प्रणाली। ऊर्जा बचत सुविधाएं। ट्रेन नियंत्रण और प्रबंधन प्रणाली (टीसीएमएस) में साइबर सुरक्षा सुविधाएं। इंटेलिजेंट सीसीटीवी सिस्टम (आईसीसीटीवी)। पकडऩे के लिए ग्रैब हैंडल। एलईडी पैनल/डिजिटल रूट मैप एवं साइनेज। एयर कंडिशनर कोच हैं।