देश की राजधानी दिल्ली समेत आसपास के राज्यों में लगातार प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है। लेकिन इस बीच मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश की सम्भावना जताई है। जिससे इस बढ़ते प्रदूषण से अस्थाई राहत मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और राजस्थान के कई हिस्सों में 9 और 10 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों हिमाचल प्रदेश के निचले और मध्य इलाकों में भी बर्फबारी की सम्भावना है। जिस कारण से दिवाली के बाद देशभर में ठंड का दौर शुरू हो जाएगा और तापमान में जबरदस्त गिरावट देखने को मिल रहा है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) काफी खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। इसे देखते हुए यहां बारिश की काफी आवश्यकता है, जिससे जमीन के ऊपर मौजूद प्रदूषण के कण जमीन पर बैठ सकें।
बता दें कि बुधवार सुबह दिल्ली के आनंद विहार, द्वारका, शादीपुर, मंदिर मार्ग, ITO, आरके पुरम, पंजाबी बाग, नॉर्थ कैंपस, मथुरा रोड, रोहिणी, पटपड़गंज, ओखला और इंडिया गेट में AQI 400 से अधिक दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।