सहमति बनने के बाद तय चंद घंटे में हो जाएगा शपथ ग्रमण समारोह
भोपाल। प्रदेश में मंत्रिपरिषद के विस्तार एक बार फिर टल गया है। शिवराज कैबिनेट में चार मंत्री पद रिक्त हैं, लेकिन मंत्री पद के लिए संभावित नामों को लेकर सहमति नहीं बनने से विस्तार एक बार फिर टल गया है। दो नामों पर सहमति बन चुकी है। बुधवार देर रात तक मुख्यमंत्री निवास में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की देर रात तक बैठक चली। बैठक में रीवा से राजेंद्र शुक्ला और बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन को मंत्री बनाए जाने पर सभी सहमत थे। लेकिन दो नामों पर सहमति नहीं बन सकती है।
बुंदेलखंड से लोधी, निमाड़ क्षेत्र से आदिवासी या आदिवासी महिला और चंबल क्षेत्र से अनुसूचित जाति के नेता को मंत्री बनाए जाने को लेकर भाजपा नेताओं में मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक में मंथन हुआ, लेकिन दो नामों पर सहमति नहीं बनने के कारण मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टल गया है। गुरुवार सुबह फिर से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और मंत्रिमंडल में शामिल किसे किया जाए पर विचार किया, लेकिन लोधी और आदिवासी, अनुसूचित जाति से किसी मंत्री बनाया जाए यह तय नहीं हो सका।
बताया जाता है कि मालवा क्षेत्र से भी एक मंत्री बनाए जाने का दबाव है, जिसके कारण मंत्रिमंडल विस्तार फिलहाल टाल दिया गया है। सूत्रों की मानें तो राजभवन को तैयारी रखने को कहा गया है। चारों नामों पर जैसे ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में सहमति बनती है, चंद घंटे के अंदर नए मंत्रियों को शपथ दिला दी जाएगी।
सुबह की बैठक भी बेनतीजा
गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री निवास में हुई बैठक भी बेनतीजा रही। इस बैठक में भी कोई निर्णय नही हो सका। हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल होने के लिए राजेंद्र शुक्ला बुधवार को भोपाल आए थे, लेकिन वे रात में ही वापस रीवा लौट गए हैं। आज रीवा मेंं भाजपा के एक कार्यक्रम में वे शामिल हैं। कैलाश विजयवर्गीय भी रीवा पहुंचे हैं।
Meeting held again this morning but no agreement on two names, cabinet expansion postponed.