महाराष्ट्र के नांदेड़ में मंगलवार को रखरखाव यार्ड में खड़ी पूर्णा-पर्ली पैसेंजर ट्रेन में अचानक आग लग गई। आग की चपेट में आने से 1 डिब्बा बुरी तरह जल गया। हादसे के समय कोई यात्री ट्रेन में नहीं था। आग ट्रेन के सामान कोच और उससे जुड़े दिव्यांगों के कोच में लगी थी।
मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम और रेलवे कर्मचारियों ने आग को आधे घंटे में काबू किया। जांच हुई शुरू है और आग बुझने के बाद कोच के अंदर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि डिब्बे को काफी नुकसान पहुंचा है।
आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हुई है और रेलवे की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दक्षिण मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि अन्य कोच को नुकसान नहीं हुआ है। बता दें, 15 दिसंबर को बिहार में पवन एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में आग लगी थी।