मुंबई के कांदिवली पश्चिम में सोमवार दोपहर एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग बुरी तरह झुलसे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना पावन धाम वीणा संतूर इमारत में लगी। आग लगने की सूचना पर दमकल की करीब 8 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया है।
फिलहाल, मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि आग दोपहर में 12ः27 बजे लगी थी, जिस पर 2ः00 बजे तक काबू पा लिया गया। इस दौरान इमारत की कई दुकानें जलकर खाक हो गईं।मृतकों में एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं, जिनकी पहचान ग्लोरी वालफटी (43) और जोसु जेम्स रॉबर्ट (8) के रूप में हुई है। तीनों घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।