- ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हासदा।
- निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा हो गया है।
ग्रेटर नोएडा । ग्रेटर नोएडा के ड्रीम वैली प्रोजेक्ट में निर्माणाधीन साइट पर बड़ा हादसा हो गया है। इस निर्माणाधीन साइट पर शुक्रवार सुबह नौ बजकर 15 मिनट पर लिफ्ट गिरने से नौ कामगारों घायल हो गए थे, जिमसे चार लोगों की मौत हो गई। जबकि पांच कामगारों का अभी अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही नोएडा के सीईओ एनजी रवि और जिलाधिकारी मनीष कुमार वार्मा कामगारों को परिजनों से मिलने जिला अस्पताल पहुंच गए हैं। साथ ही अधिकारी परिजनों का ढांढ़स भी बंधा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बिल्डर इस परियोजना में 26 मंजिला इमारत का निर्माण करा रहा था। हादसे के बाद मौके लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति के देखते हुए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है।
ग्रेटर नोएडा में आम्रपाली बिल्डर्स की निर्माणाधीन साइट पर लिफ्ट गिरने पर डीएम मनीष वर्मा ने कहा, निर्माणाधीन साइट पर हादसा हो गया था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है…पांच लोगों की हालत गंभीर है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हमारी टीम जिला हॉस्पिटल में मौजूद है…हमारे अधिकारी भी साइट पर मौजूद हैं। कोई भी वहां (निर्माणाधीन साइट) पर नहीं फंसा है… सभी घायलों को उचित इलाज दिया जा रहा है…जांच चल रही है…।’
पुलिस के अनुसार हादसे में मृत कामगारों की पहचान 23 वर्षीय इस्ताक अली पुत्र इरशाद अली निवासी बलरामपुर, बिहार, 40 वर्षीय अरुण तांती मंडल पुत्र रुदल मंडल निवासी बांका बिहार, वितोप मंडल पुत्र दीनू मंडल कटिहार, बिहार, 22 वर्षीय आरिस खान निवासी अमरोहा, यूपी के रूप में हुई है। घायलों की पहचान असुल मुस्तकीम निवासी बिहार, अब्दुल मुस्तकीम, 20 वर्षीय कुलदीप पाल पुत्र जसरथ पाल निवासी कन्नौज, कैफ निवासी मेरठ, अरबाज अली निवासी अमरोहा के रूप में हुई है। वहीं, हादसे के बाद जिला अधिकारी मनीष कुमार वर्मा और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंचे हैं और संबंधित अधिकारियों से मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं।