- राजधानी भोपाल में 4.4 किमी में से 3.1 किमी पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया
- सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन होगा ट्रायल रन।
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीतें साल से मेट्रो का काम काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में खबर आ रही है कि अगले महीने यानी सितम्बर में मेट्रो का ट्रायल रन होगा। यह ट्रायल रन सुभाष नगर मेट्रो स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन तक 4.4 किमी में से 3.1 किमी के बीच किया जाएगा।
राजधानी भोपाल में 4.4 किमी में से 3.1 किमी पटरी बिछाने का काम पूरा हो गया तथा बाकी 1.3 किमी पटरी बिछाने का काम 25 अगस्त तक पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद अगले महीने मेट्रो का ट्रायल रन किया जाएगा। मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध संचालक मनीष सिंह ने भोपाल मेट्रो साइट्स का विस्तार से निरीक्षण एवं समीक्षा की। जिसमें इन्होने सम्बंधित अधिकारीयों को आदेश दिए कि तय समय सीमा में मेट्रो के कार्य को पूरा करे।
गौरतलब है कि एमडी मनीष ने वायाडक्ट कांट्रैक्टर डीबीएल के प्रोजेक्ट मैनेजर को चार बचे हुए स्लैब का कार्य ट्रायल रन के लिए जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाकर प्लेटफॉर्म के ऊपर शेड का निर्माण 25 अगस्त तक पूरा करने का भी निर्देश दिया। अन्य बचे हुए कार्य ट्रायल रन के बाद समय सीमा में करने के निर्देश दिए है।