Home » मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सरकारी बंगले में नहीं रहेंगे, जानें इसके पीछे की वजह

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सरकारी बंगले में नहीं रहेंगे, जानें इसके पीछे की वजह

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने भारी बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाई। जिसके बाद डॉ.मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंपी गयी है। उनके साथ ही राजेंद्र शुक्ल को प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। लेकिन इस बीच खबर आ रही है प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सरकारी बंगले में शिफ्ट नहीं होंगे।

दरअसल, डिप्टी सीएम शुक्ल ने अपने पड़ोसियों से वादा किया है कि वह बावड़ियाकलां स्थित स्काई विला स्थित निजी घर में ही रहेंगे। वहीँ दूसरी ओर प्रदेश में नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद से मंत्रियों को पसंदीदा बंगले की चाहत है। लेकिन पूर्व के मंत्री और विधायकों द्वारा बंगले खाली नहीं करने से ज्यादातर मंत्रियों को अभी तक बंगले नहीं मिले पाए है। ऐसे में गृह विभाग मंत्रियों के लिए बंगलों की व्यवस्था में जुटा है।

Also Read : प्रभास की ‘सालार’ के आगे नहीं चल पाया किंग खान का जादू! बॉक्स ऑफिस पर ‘Dunki’ का इतना रहा कलेक्शन

गौरतलब है, डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल का बावड़ियाकलां स्थित स्काई विला में आलीशान बंगला है। इस बंगले में गृह प्रवेश के बाद उन्हें पिछली सरकार में दो महीने के लिए मंत्री बनने का मौका मिला और अब वह प्रदेश के डिप्टी सीएम हैं। नया घर राजेन्द्र शुक्ल के लिए शुभ साबित हो रहा है। भले ही डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल अपना निजी घर नहीं छोड़े, लोकिन उन्हें सरकारी बंगला भी उपलब्ध होगा। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल के सरकारी बंगले में कार्यालय संचालित होगा, यहां उनका स्टॉफ मौजूद रहेगा।

BJPdeputy cmMadhya Pradeshmp deputy cmmp govtmp newsrajendra shukla

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd