मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले के जिलाधिकारी किशोर कन्याल को ट्रक चालक से उनकी औकात पूछने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ। जिसके बाद सीएम मोहन यादव ने कलेक्टर के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें पद से हटा दिया गया है। प्रदेश सरकार ने किशोर कन्याल की जगह नरसिंहपुर के कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है।
हालांकि, इंटरनेट पर वीडियो सार्वजनिक होने के बाद, जिलाधिकारी ने माफी मांगी है। उन्होंने सफाई देते हुए बताया कि 250 ट्रक चालकों की बैठक में लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया था, जिससे उनसे गुस्से की बातें निकलीं थीं। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मामले पर नाराजगी जताई हैं और बोले, “ऐसी भाषा स्वीकार नहीं, मैं भी मजदूर का बेटा हूँ।” उन्होंने कहा कि उनकी सरकार गरीबों की है और सबके काम का सम्मान होना चाहिए। उन्होंने मानवता के नाते इस तरह की भाषा को स्वीकार नहीं किया जाएगा और अधिकारियों से भाषा और व्यवहार पर ध्यान रखने को कहा।
बता दें ये पूरा मामला उस दौरान हुआ जब नए हिट-एंड-रन कानून के खिलाफ 250 ट्रक चालक हड़ताल कर रहे थे। जिसके दौरान शाजापुर जिलाधिकारी ने 250 ट्रक चालकों को बुलाया था। बैठक के दौरान उनकी तकरारों और ट्रक चालकों के बीच हुई बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें जिलाधिकारी कन्याल ने एक चालक से अनुचित भाषा में बातचीत करते हुए नजर आ रहे है।