लोकसभा चुनाव को देखते हुए जातीय, क्षेत्रीय और युवाओं पर फोकस
डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल में वरिष्ठों के साथ कई नए चेहरे भी दिखेंगे
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मंत्रिमंडल का कल शाम को विस्तार होने जा रहा है। संभावना जताई जा रही है। मंगलवार शाम को राजभवन में नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। रविवार रात में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद और वरिष्ठ नेता नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल और अन्य नेताओं के साथ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के निवास पर पहुंचे थे। जेपी नड्डा के साथ केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक में मौजूद रहे। एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में मंत्रिमंडल के नए चेहरों को लेकर नाम लगभग तय कर लिए गए हैं।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसके बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव और दोनों उप मुख्यमंत्रियों के साथ अलग से भी चर्चा की है। सूत्रों की मानें तो मंगलवार देर शाम राजभवन में करीब 30 मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। पहले 18 से 20 मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी, लेकिन छह माह बाद ही लोकसभा चुनाव होने के कारण 30 मंत्री बनाए जाने की तैयारी है, ताकि क्षेत्रीय, जातीय और वरिष्ठों के साथ युवाओं, महिलाओं को भी मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व दिया जा सके। बताया जा रहा है कि मंत्री पद के कई दावेदार इस समय दिल्ली में डेरा डाले रहे।