Home » मदनदास देवी संगठन कौशल के पर्याय थे: वीडी शर्मा

मदनदास देवी संगठन कौशल के पर्याय थे: वीडी शर्मा

अभाविप प्रांत कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय मदनदास को अर्पित किए श्रद्धासुमन

भोपाल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सह सरकार्यवाह एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री स्वर्गीय मदनदास देवी के देवलोक गमन पर बुधवार को विद्यार्थी परिषद कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भी पुष्पांजलि अर्पित की। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री चेतन सुखाडिय़ा ने स्वर्गीय मदनदास देवी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 1970 तिरुवनंतपुरम के राष्ट्रीय अधिवेशन में स्वर्गीय मदनदास जी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय संगठन मंत्री दायित्व मिला था। तब से उन्होंने परिषद को नई दिशा व ऊर्जा देने का काम किया है। देशभर में प्रवास के दौरान वह कार्यकर्ता विकास व कार्य को प्राथमिकता देते थे। कार्यकर्ता की चिंता, कार्यकर्ता का विकास एवं कार्यकर्ता के मन की बात, इस विषय में स्वर्गीय मदन दास खासतौर पर ध्यान दिया करते थे। छात्र संगठन को सुसंस्कृति छात्र आंदोलन बनाने में स्वर्गीय मदन दस जी की अहम भूमिका रही है। विद्यार्थी परिषद को अखिल भारतीय संगठन बनाने में मदन दास जी की अहम भूमिका रही।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद एवं संघ में लम्बे समय तक उन्होंने प्रचारक भूमिका निभाई। मदनदास के रूप में ईश्वरीय कार्य में लम्बा समय देने वाले व्यक्ति को हमने खोया है। परिषद एक विचार है, उस विचार को जिसने जीने का प्रयास किया, ऐसे स्वर्गीय मदन दास के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। विद्यार्थी कल्याण न्यास के सचिव उमेश शर्मा ने कहा कि व्यक्ति निष्ट ना होकर तत्वनिष्ट होने की सीख हमें स्वर्गीय मदनदास से मिली है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मदनदास देवी एक विरासत छोड़ गए हैं। उन्होंने एक विचार को अपने अंदर आत्मसार करके समाज में कार्र्य किया है। उनके जीवन से हम सबको प्रेरणा लेना चाहिए। मदनदास देवी संगठन कौशल के पर्याय थे।

प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि उनका देवलोक गमन परिषद के कार्यकर्ताओं के लिए ही नहीं एवं अन्य अनुसांगिक संगठनों के कार्यकर्ताओं के लिए भी बहुत बड़ी क्षति हुई है। मदनदास देवी अपने संगठन कौशल और कार्यपद्धति से कार्यकर्ताओं को सिखाने की कला और कार्यकर्ताओं की भूमिका राष्ट्रनिर्माण मे हो ऐसी सभी विधाएं निर्मित करते थे। उनका जीवन सोलापुर से प्रारंभ हुआ और राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर संपूर्ण जीवन सेवा-भाव से कार्य किया। वह कार्यकर्ताओं को सीखाते थे, और उनसे स्नेह भी करते थे।

इस श्रद्धंाजलि सभा में प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने भी श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर स्वर्गीय मदनदास देवी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस कार्यक्रम में मध्यभारत प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री रोहित दुबे और प्रांत जिज्ञासा प्रमुख रामा सेन सहित भोपाल महानगर के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Madandas Devi was synonymous with organization skills: VD Sharma

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd