भोपाल। राजधानी भोपाल में मास्टर ऑफ आर्ट (एमए)की पढ़ाई करने आई युवती से रिश्तेदार युवक ने जबरन शादी कर ली। एक महीने तक वह युवती का शारीरिक शोषण करता रहा। युवती की जब तबियत बिगड़ गई तो युवक उसे उसकी मां के घर छोड़कर भाग निकला। युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को कर दी। पुलिस ने दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीस वर्षीय युवती मूलत: बेगमगंज की रहने वाली है। पूर्व में वह भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रही थी। दो साल पहले लॉकडाउन लगने के कारण वह अपने घर वापस चली गई थी।
दो महीने पहले घर वालों के कहने पर वह फिर से भोपाल आ गई तथा उसने एमए सेकंड ईयर में प्रवेश ले लिया। वह अपने एक रिश्तेदार के घर में रहकर पढ़ाई कर रही थी। यहां पर एक करण वर्मा नाम के युवक का आना-जाना था। करण भी युवती का रिश्तेदार था। उनके बीच जल्द ही बातचीत होने लगी। एक महीने पहले करण ने डरा-धमकाकर व दबाव डालकर युवती से शादी कर ली। शादी करने के बाद उसने युवती का शारीरिक शोषण करना शुरू कर दिया। इस दौरान उसने युवती को उसके परिजनों से फोन पर बात भी नहीं करने दी। पिछले दिनों जब युवती की तबियत बिगडऩे लगी व एक महीने तक तबियत में सुधार नहीं हुआ तो करण ने युवती को उसके बेगमगंज स्थित घर पर छोड़ दिया।
घर पहुंंचने के बाद युवती ने अपने परिजनों को पूरी बात बताई तथा मां के साथ स्थानीय थाने जाकर मामले की शिकायत कर दी। चूंकि दुष्कर्म का घटनास्थल भोपाल में था, इसलिए बेगमगंज पुलिस ने जीरो पर कायमी करने के बाद डायरी भोपाल भेज दी। हबीबगंज पुलिस ने बलात्कार का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
MA student forcibly married a young man, kept raping her for a month.
eme kee chhaatra ne yuvak ne jabaran kee shaadee, maheene bhar saath rakhakar karata raha dushkarm.