Home » भोपाल से लग्जरी कार चुराई, फर्जी दस्तावेज बनाकर इंदौर में ओएलएक्स से बेचा

भोपाल से लग्जरी कार चुराई, फर्जी दस्तावेज बनाकर इंदौर में ओएलएक्स से बेचा

भोपाल क्राइम ब्रांच ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक फरार

भोपाल। भोपाल क्राइम ब्रांच ने भोपाल से लग्जरी कार चुराकर उसके फर्जी दस्तावेज बनाकर ओएलएक्स के जरिए बेचने के मामले का खुलासा किया है। दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने मामले की जांच कर रही है। डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुतिकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि कुछ बदमाशों ने भोपाल से एक लग्जरी कार (हुंडई कंपनी की वेरना) चुराई थी। मुख्य आरोपी ने मास्टर चाभी से 6 माह पहले भोपाल के गौतम नगर कॉलोनी से चुराई थी। इस मामले में गोविंदपुरा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था, लेकिन जांच क्राइम ब्रांच भी कर रही थी।

भोपाल क्राइम ब्रांच कार की तलाश में जुटी थी, इसी बीच इंदौर के ऑटो डीलर हसन आजम (25) ने चोरी की वेरना कार को बेचने का विज्ञापन ओएलएक्स पर अपलोड कर दिया। विज्ञापन की सूचना मिलते ही भोपाल क्राइम ब्रांच ने उस नंबर को ट्रेस किया और मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस इंदौर के खजराना तक पहुंची। हसन आजम पुलिस ने पकड़ा तो उसने बताया कि दानिश खान ने कार बेचने के लिए दिया थ।

पुलिस ने दानिस को भी पकड़ा तो उसने कार चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हसन ने ओएलएसक्स के माध्यम से उक्त कार को साढ़े छह लाख रुपए में बेच चुका है।

धर्मेंद्र बना आमिर

कार गौतम नगर निवासी धर्मेंद्र की है। आमिर नाम के आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को धर्मेंद्र बनकर कार बेचने का एग्रीमेंट किया है। सभी आरोपियों को पूरी जानकारी थी कि कार चोरी की है, इसके बादजूद सब उसमें भागीदार होते चले गए।

Luxury car stolen from Bhopal, sold on OLX in Indore by making fake documents.

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd