Home » नाईजीरियाई युवक को गिरफ्तार करने लुक आउट नोटिस जारी, फेसबुक पर विदेशी महिला की फोटो लगाकर करता था ठगी

नाईजीरियाई युवक को गिरफ्तार करने लुक आउट नोटिस जारी, फेसबुक पर विदेशी महिला की फोटो लगाकर करता था ठगी

महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर सैकड़ों लोगों से की ठगी

पुलिस की गिरफ्तारी से बचने भाग या है नाईजीरिया

भोपाल। सायबर क्राइम ब्रांच ने फेसबुक पर दोस्ती कर गिफ्ट भेजने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी जो कि नाइजीरिया का रहने वाला है, वह विदेशी महिलाओं के फोटो लगाकर लोगों से ठगी करता था। आरोपी फेसबुक पर महिला के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने का बताकर लोगों से दोस्ती करता था इसके बाद उन्हें महंगे गिफ्ट भेजने का लालच दे कर अपने जाल में फंसा लेता था।

फिर डराने धमकाने के उद्देश्य से फर्जी एयरपोर्ट एंव कस्टम अधिकारी बनकर फोन कर डरा धमका कर मोटी रकम वसूलता है। मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन फर्जी वीजा पासपोर्ट से दिल्ली में रह रहा था। भोपाल अति. पुलिस उपायुक्त क्राइम शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि सायबर क्राइम ब्रांच की टीम ने फेसबुक पर विदेशी महिला के नाम की फर्जी प्रोफाइल बनाकर शादी करने व कस्टम, मनी लॉड्रिंग में फसाने के नाम पर ठगी करने वाले विदेशी नाइजीरियन नागरिक के बारे में खुलासा किया है।

उन्होंने बताया कि भोपाल के रहने वाले एक व्यक्ति से आरोपी ने कस्टम विभाग व एयरपोर्ट से अलग-अलग चार्ज के नाम धोखाधड़ी कर 2 लाख रुपए से अधिक की ठगी की थी

लुकआउट नोटिस जारी

भोपाल साइबर क्राइम की टीम ने तकनीकि एनालिसिस के आधार पर कार्रवाई कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रकरण के मुख्य आरोपी विदेशी नागरिक नायजीरियन की पहचान की, जिसमें टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर उसके ठिकाने पर दिल्ली में दबिश दी थी। आरोपी गिरफ्तारी के डर से नायजीरिया भाग गया है। आरोपी के संबध में एफआरआरओ दिल्ली से जानकारी प्राप्त कर, आरोपी का लुकआउट नोटिस जारी किया गया है साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

Look out notice issued to arrest Nigerian youth, used to cheat by posting photo of foreign woman on Facebook.

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd