भोपाल। मध्यप्रदेश में गुरुवार और शुक्रवार की आधी रात को जबलपुर से भोपाल तक 313 किलोमीटर लंबा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल से डुमना एयरपोर्ट और भोपाल एयरपोर्ट से बंसल हॉस्पिटल तक ऑर्गन पहुंचाया गया। जहाँ जबलपुर के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती ब्रेन डेड मरीज का लिवर भोपाल में भर्ती मरीज में ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
मरीज का लीवर लेने के लिए भोपाल से डॉक्टरों की एक टीम जबलपुर पहुंची। जिसके लिए सीएम के हेलीकॉप्टर का उपयोग किया गया था, लेकिन खराब मौसम के कारण अंग को सड़क मार्ग से भोपाल लाया गया और आधी रात को भोपाल पहुंचा। जबलपुर के क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य डॉ. संजय मिश्रा ने बताया, ‘टीम जबलपुर से सड़क मार्ग से भोपाल के लिए रवाना हुई क्योंकि जबलपुर में खराब मौसम के कारण सीएम हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका।
बता दें, मरीज 20 सितंबर की सुबह ब्रेन डेड हो गया। मरीज के परिजनों ने ब्रेन डेड मरीज के अंगदान की इच्छा जताई थी। इस पर डॉक्टरों की टीम द्वारा तय प्रोटोकॉल के अनुसार अंगदान की जानकारी राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण संगठन (एनओटीटीओ) को दी गई। बंसल हॉस्पिटल के लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. गुरुसागर सिंह सहोता के नेतृत्व वाली टीम ने ट्रांसप्लांट की व्यवस्था की गयी।