मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महामंत्री भी बैठक में शामिल
भोपाल। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है। देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी लोकसभा चुनाव को भाजपा ने बड़ी संजीदगी से ले रही है। भाजपा मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर विजय पाने के लिए अभियान शुरू किया है। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्यप्रदेश के सभी क्लस्टर प्रभारियों की बैठक ली है। भाजपा ने चार-चार लोकसभा क्षेत्र का एक क्लस्टर बनाया है। इस तरह से भाजपा ने प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों को सात क्लस्टर में बांटा है। ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, सागर के भूपेंद्र सिंह, इंदौर के कैलाश विजयवर्गीय, जबलपुर के प्रहलाद सिंह पटेल, उज्जैन के जगदीश देवड़ा, भोपाल के विश्वास सारंग, और रीवा के क्लस्टर का प्रभार राजेंद्र शुक्ल को दिया जाएगा।
यह सभी क्लस्टरवार लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाने के साथ प्रत्याशियों के चयन, चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का काम देखेंगे। इधर बैठक में शामिल होने दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार रात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की।
दिल्ली में क्लस्टर प्रभारियों की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय, डॉ. नरोत्तम मिश्रा, प्रहलाद सिंह पटेल, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला व अन्य शामिल हैं। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में कल सोमवार को प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दीवार लेखन के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है।