हमने शबरी की कथा तो सुनी है जिस भावुकता और आत्मीयता के साथ शबरी माता, भगवान श्री राम को बेर खिलाती हैं और प्रभु श्रीराम उनके मनोभावों को समझकर झूठे बेर भी स्नेह और प्रेम से खाते हैं। ऐसा ही एक नजारा आज सागर जिले की देवरी में देखने को मिला।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने देवरी पहुचे तो सभा मंच के पास एक बहन टोकरी में अपने लाडले भैया शिवराज के लिए सीताफल लेकर पहुंची, भैया शिवराज ने ये नजारा देखा और अपनी बहन के आतिथ्य को स्वीकार करते हुए उनके हाथों से सीताफल खाए । सभा में उपस्थित हजारों के संख्या भाई-बहन के इस भावुक,प्रेम और अपनेपन के प्रसंग की साक्षी बनीं।