104
पिपलानी थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी पर हत्या के प्रयास का माला दर्ज
भोपाल। पिपलानी क्षेत्र में शनिवार दोपहर एक युवक की लिव इन पार्टनर उसके दोस्त के पास चली गई तो आरोपी युवक ने नाराज होकर उसने अपने ही दोस्त पर चाकू से हमला कर लिया। घटना के बाद से आरोपी युवक फरार है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक 37 वर्षीय किशोर जाधव मजदूरी करता है। जबकि आरोपी नरेंद्र भी मजदूरी करता है। दोनों एक साथ काम करते हैं। मीरा नामक की एक युवती पहले नरेंद्र के साथ रहती थी, लेकिन कुछ दिन पहले वह नरेंद्र को छोडक़र किशोर के साथ रहने लगी थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। शनिवार दोपहर दोनों के बीच मीरा की बात को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट तक पहुंच गया और नरेंद्र ने किशोर पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसे लहुलूहान कर दिया। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इसके बाद किशोर उसके साथियों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में पुलिस ने किशोर की शिकायत पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपी युवक को पकड़ लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Leaving the live in partner, the girl went to the friend, angry youth stabbed the friend