76
वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारत के शुभमन गिल (92) ने शानदार पारी खेली। गिल ने पारी की शुरुआत से ही संभलकर बल्लेबाजी करते हुए अपनी क्लास का उत्कृष्ट नमूना पेश किया। वनडे विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ने से केवल 8 रन से चूक गए। इस विश्व कप में यह उनकी दूसरी 50+ की पारी रही है।
जिसके बाद विराट कोहली 94 गेंद में 88 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके लगाए। दिलशान मदुशंका ने उन्हें निसांका के हाथों कैच कराया। कोहली अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए। अब श्रेयस के साथ लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। 32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 199/3 है।