बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपनी बहन करिश्मा कपूर की तरह फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है और अब बहुत ही जल्द कॉमेडी फिल्म क्रू के जरिए बडे़ पर्दे पर धूम मचाती नजर आएंगी, और इस समय करीना कपूर खान कॉमेडी फिल्म क्रू के प्रमोशन में व्यस्त है, जिसके लिए करीना कपूर खान तमाम मीडिया में इंटरव्यू दे रही हैं जिस कारण वह इस समय सभी मीडिया प्लेटफॉर्म पर छाइ हुई हैं इसी बीच उन्होने फिल्म इंडस्ट्री में बीते दिनों को याद करते हुए टशन फिल्म के लिए किए जीरो साईज फिगर को याद किया।
करीना कपूर खान ने जीरो साईज फिगर को याद कर की चर्चा
2008 में अई फिल्म टशन में करीना कपूर खान ने अक्षय कुमार, अनिल कपूर और सैफ अली खान जैसे कई जानी-मानी हस्तियों के साथ काम किया, जिसका निर्देशन, डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य जी ने किया, करीना कपूर खान अपने जीरो साइज फिगर के किए काफी समय तक चर्चा में रहीं। करीना कपूर खान का कहना है कि टशन फिल्म की डिमांड के करण मैंने उस समय अपने फिगर को जीरो साईज किया था जिस पर लोगों ने बहुत सी आलोचनाएं भी की थी, यहां तक की कई लोगों ने उन्हे कुपोषित तक कह दिया था और लोगों का कहना था कि जीरो फिगर के कारण मेरी मेंटल हेल्थ पर काफी बुरा प्रभाव भी पड़ा है लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं था। करीना कपूर खान का कहना है कि मैं किसी काम को समय के मुताविक और भरपूर आनदं के साथ करती हूं और पूरे डेढ़ साल तक मैंने कड़ी मेहनत कर अपने फिगर को जीरो साईज में लाया था लेकिन यदि अब मुझे किसी भी एक्शन फिल्म के लिए जीरो फिगर करने की जरूरत नहीं है।
फिल्म क्रू के बाद इस एक्शन फिल्म में नजर आएंगी करीना
करीना कपूर खान अपनी नई कॉमेडी फिल्म क्रू के बाद एक्शन फिल्म सिंघम अगेन में नजर आने वाली हैं और इस साल अगस्त महीने की 15 तारीक को अजय देवगन और रोहित शेट्टी की ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
By Shalini Chourasiya