डीन से शिकायत करने पहुंचे 40 मेडिकल स्टूडेंट, जमकर की नारेबाजी
भोपाल। गांधी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) में शुक्रवार को सुबह 10 बजे से एक घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। इसकी वजह कैंपस में स्थित हॉस्टलों में पानी ना आनी रही। करीब 40 मेडिकल स्टू़डेंट इसकी शिकायत करने के लिए एडमिन ब्लॉक के सामने एकत्र हुए। उन्होंने लंबे समय से बनी हुई इस समस्या के विरोध में नारेबाजी तक की। हालांकि एक घंटे बाद कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद राय ने छात्रों से उनकी समस्या सुनी और जल्द इसके निवारण करने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाकर मामला शांत हुआ।
-क्लास के लिए लेट और कई बिना नहाएं जाने को मजबूर
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि पानी अकसर सुबह के समय ही नहीं आता है। इसके कारण बाथरूम गंदे पड़े होते हैं। कई बार पानी के इंतजार में क्लास तक छूट जाती हैं। यही नहीं उन्हें अकसर बिना नहाएं ही हॉस्टल से जाना पड़ता है। मामले में जूडा अध्यक्ष डॉ. संकेत सीते का कहना है कि यूजी व पीजी दोनों ही हॉस्टलों में पानी की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। इसको लेकर अलग-अलग लोगों से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है। मगर कुछ दिन लगातार पानी आने के बाद फिर यह समस्या शुरू होने लगती है।
Junior doctors upset due to non-availability of water in GMC hostels, ruckus lasted for an hour