Home » टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का जीत पाना बेहद मुश्किल! अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे बुरा हाल

टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत का जीत पाना बेहद मुश्किल! अफ्रीकी गेंदबाजों के आगे बुरा हाल

सेंचुरियन टेस्ट मैच में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में भारत की बल्लेबाजी टीम ने एक बार फिर शुरुआत से निराश किया। मुकाबले की शुरआत में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल जल्दी पवेलियन लौट गए। वहीँ दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा और नांद्रे बर्गर का प्रदर्शन जारी है।

तीसरे दिन की शुरुआत से डीन एल्गर और मार्को जानसन बल्लेबाजी के लिए आए। जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका के एल्गर और जानसन ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान होना पड़ा। हालाँकि, शार्दुल ठाकुर ने 95वें ओवर में एल्गर (185) का विकेट के बाद टीम ने थोड़ी रहत की सांस ली। इसके बाद गेराल्ड कोएट्ज़ी (19) ने जानसन (84) की पार्टनरशिप के साथ खेले। लेकिन ज्यादा देर तक टिक नहीं सके, क्योंकि लंच ब्रेक से ठीक पहले अश्विन ने उन्हें आउट कर दिया।

लंच के बाद के सत्र में, भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा ने दो विकेट लिए, जिससे यह सुनिश्चित हो गया कि भारत की बढ़त 170 रन से अधिक न हो। प्रोटियाज की पहली पारी 408 रन पर समाप्त हुई। उनके पास 163 रनों की बढ़त है। आपको बता दें, 245 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 400 से ज्यादा रन बना लिए है। रोहित शर्मा सबसे पहले बिना खाता खोले कगिसो रबाडा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए। इसके बाद यशस्वी जायसवाल को नांद्रे बर्गर ने 5 रन पर आउट कर वापस भेजा। जिसके बाद अब भारतीय टीम के लिए ये सीरीज जीत पाना काफी ज्यादा मुश्किल नजर आ रहा है।

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd