249
- परिवार अभी भी अपनों के शव की तलाश में जुटे हुए हैं. ऐसे लापता लोगों की लगातार तलाश की जा रही है.
भुवनेश्वर. ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. 278 लोगों की मौत हो गई. वहीं 1000 लोग घायल हो गए. वहीं कई परिवार अभी भी अपनों के शव की तलाश में जुटे हुए हैं. ऐसे लापता लोगों की लगातार तलाश की जा रही है. परिजन हाथ में पहचान पत्र लिए मुर्दाघरों में भटक रहे हैं. इस बीच अब रेलवे ने भी पीड़ित परिवारों की मदद के लिए कई कदम उठाए हैं. लापता लोगों के परिजनों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. साथ ही ओडिशा सरकार के साथ मिलकर तीन ऑनलाइन लिंक भी तैयार किया है. इन लिंक में मृतकों की तस्वीरें और तमाम अस्पतालों में भर्ती यात्रियों की लिस्ट दी गई है. इस ऑनलाइन लिंग के जरिये परिजन अपने परिवार के सदस्यों का पता लगा सकते हैं. इनमें उन शवों की जानकारी भी दी गई है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई. रेलवे ने यह भी कहा कि पिछले शुक्रवार को हुई ट्रेन दुर्घटना में प्रभावित यात्रियों के परिवारों और रिश्तेदारों को जोड़ने के लिए हेल्पलाइन नंबर 139 चौबीसों घंटे काम कर रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ओडिशा के बालासोर जिले में हुए ट्रेन हादसे के घायलों से कटक तथा भुवनेश्वर के अस्पतालों में मंगलवार को मुलाकात कर सकती हैं.