Home » गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नही, व्हाइट हाउस ने कहा- हम आगे की जांच कर रहे

गाजा के अस्पताल में हुए विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नही, व्हाइट हाउस ने कहा- हम आगे की जांच कर रहे

  • अस्पताल में हुए विस्फोट का फलस्तीनी सरकार लगातार इस्राइल पर आरोप लगा रही है।
  • व्हाइट हाउस का कहना है कि गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं है।
  • राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी यात्रा के दौरान इस्राइल के साथ एकजुटता दिखाई।
    वाशिंगटन,
    गाजा के अल-अहली अस्पताल में हुए विस्फोट का फलस्तीनी सरकार लगातार इस्राइल पर आरोप लगा रही है। इस बीच, अमेरिका ने इस्राइल का पक्ष लिया है। व्हाइट हाउस का कहना है कि गाजा अस्पताल विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं है। व्हाइट हाउस ने खुफिया तस्वीरों और सूत्रों से मिली सूचनाओं के आधार पर कहा कि जांच से संकेत मिला है कि गाजा के अस्पताल में मंगलवार को हुए घातक विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं है। बता दें, अमेरिका का यह बयान बुधवार को उसी दिन आया, जब राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपनी यात्रा के दौरान इस्राइल के साथ एकजुटता दिखाई। गौरतलब है, फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अल-अहली अस्पताल में मंगलवार देर रात हुए भीषण विस्फोट में 471 लोगों की मौत हो गई, जबकि 314 अन्य घायल हो गए।
    खुफिया रिपोर्टों का हवाला
    व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता एड्रिएन वाटसन ने एक बयान में कहा, ‘अमेरिकी सरकार का आकलन है कि गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में कल हुए विस्फोट के लिए इस्राइल जिम्मेदार नहीं है।’ उन्होंने खुफिया रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा कि गाजा पट्टी में कुछ आतंकियों का मानना है कि विस्फोट फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद द्वारा किए गए गलत रॉकेट या मिसाइल लॉन्च के कारण हुआ था। उन्होंने आगे कहा, ‘हम इस बात की पुष्टि करने के लिए काम कर रहे हैं कि क्या हमले में इस्लामिक जिहाद का हाथ था।’
    अबतक क्या कुछ हुआ?
    इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष शुरू हुए अब 13 दिन हो चुके हैं। दोनों ही ओर से जारी हमलों में अब तक करीब 5000 लोगों की जान जा चुकी है। इस्राइल में हमास के हमले में मरने वालों की संख्या 1400 से ज्यादा है। उधर गाजा पट्टी में हुई बमबारी में 3500 की मौत हो चुकी है। इनमें एक बड़ा आंकड़ा मंगलवार को अस्पताल में हुए धमाके में मारे जाने वाले लोगों का है। इस बीच गुरुवार को वेस्ट बैंक में इस्राइली बलों और फलस्तीनियों के बीच झड़प हो गई। बताया गया है कि इस्राइल के कुछ सैनिक जब हमास के संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रहे थे, उसी दौरान भीड़ ने उन पर हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो युवकों समेत तीन फलस्तीनियों की जान चली गई।

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd