तेल अवीव। आतंकी संगठन हमास और इजराइल के बीच संघर्ष शुरू हुए छह दिन हो चुके हैं। अब तक दोनों ही तरफ से एक-दूसरे पर हमले जारी हैं। इनमें 2400 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। जहां इजराइल में हमास के हमले में 1200 लोग मारे गए हैं, तो वहीं गाजा पट्टी में इजराइली वायुसेना की गोलीबारी में 1200 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। मृतकों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। हमास के हमलों के बाद इजराइल में पैदा हुई परिस्थितियों के मद्देनजर इजराइल में ‘यूनिटी सरकार’ का गठन किया गया है। साथ ही इजराइल ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक हमास बंधक बनाए गए लोगों को नहीं छोड़ता तब तक वह गाजा में बिजली, पानी, ईंधन की आपूर्ति को बहाल नहीं करेगा। आपातकालीन एकता सरकार का गठन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और विपक्ष के नेता बेनी गान्त्ज ने मिलकर किया। दोनों नेता अब वार कैबिनेट का गठन करेंगे। इस फैसले के बाद गान्त्ज ने कहा है कि हम हमास का नामोनिशान मिटा देंगे। वहीं नेतन्याहू ने कहा है कि हमास का हर आतंकी अपने आप को मरा हुआ समझे।
सीरिया के हवाई अड्डों पर बमबारी
इजराइल सेना जहां एक तरफ हमास के आतंकियों से मुकाबला कर रही हैं। वहीं, अब लेबनान और सीरिया भी जंग में प्रवेश कर चुके हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक जारी युद्ध का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इजराइल ने सीरिया के 2 हवाईअड्डों पर बमबारी की है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क और अलेप्पो शहर के एयरपोर्ट पर बम बरसाए। सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इजराइल ने गुरुवार को राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो में मुख्य हवाई अड्डों पर हमले किए। रिपोर्ट के अनुसार हमले में अलेप्पो एयरपोर्ट पर काफी नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है।
1100 से अधिक आतंकी ढेर
7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर अचानक ही हमला कर दिया था। इसमें अब तक 1300 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। आतंकियों ने बड़ी संख्या में लोगों को बंधक भी बना लिया था। इसके बाद से जवाबी कार्रवाई में इजराइलने गाजा में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहा है। इन हमलों में करीब 1100 आतंकी ढेर हो चुके हैं। हमास के हमलों के बाद इजराइलके रक्षा मंत्री याओव गैलेंट ने गाजा पर कब्जे के आदेश दिए थे। गाजा को पानी, बिजली और ईंधन की आपूर्ति रोक दी गई थी। अब गाजा में न तो बिजली है और ना ही आपातकाल में जनरेटर चलाने के लिए ईंधन है। गाजा से बाहर निकलने के लिए उपयोग किए जाने वाले दोनों निकासी प्वाइंट भी बंद कर दिए गए हैं।
ड्रोन और ग्लाइडर होने की जानकारी
लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला और फिलिस्तीन चरमपंथियों के पास ड्रोन और ग्लाइडर होने की जानकारी है। विमान के सीमा में दाखिल होने की खबर ऐसे समय आई है जब बुधवार को हिजबुल्ला ने एक इजराइली सैन्य ठिकाने पर टैंक विध्वंसक मिसाइल दागीं, जिसमें सैनिकों के मारे जाने और घायल होने का दावा किया गया। इजराइली सेना ने दक्षिणी लेबनान के उस क्षेत्र पर गोलाबारी की जहां से हमला किया गया था। इजराइली एयरफोर्स की ताजा कार्रवाई में इस्लामिक यूनिवर्सिटी की इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि इजराइली सेना की कार्रवाई में कई इमारतें पूरी तरह से खत्म हो गई हैं। बमबारी के बाद वहां मलबा दिखाई दे रहा है। बमबारी के वक्त वहां पर धूल और धुएं का गुबार ही दिखाई दिया।