266
- रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान हो गया है।
नई दिल्ली । एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। रोहित शर्मा की अगुवाई में 17 खिलाड़ियों की भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम इंडिया में केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की वापसी हुई जो एक बड़ी खबर है। वहीं तिलक वर्मा के रूप में एक्स फैक्टर को टीम में शामिल किया गया है। इस एशियाई टूर्नामेंट में भारत कुल तीन स्पिनर्स के साथ उतरेगा। कुलदीप यादव के साथ रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल को मौका मिला है। वहीं युजवेंद्र चहल का पत्ता कटा है। भारत ने अपने स्क्वॉड में जसप्रीत बुमराह समेत चार तेज गेंदबाज चुने हैं। वहीं हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर तेज बॉलिंग ऑलराउंडर होंगे। संजू सैमसन को बतौर बैकअप चुना गया है।
संभावित भारतीय टीम:- रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज, ईशान किशन, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन।