Home » भारत बनाम श्रीलंका : कप्तान रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 वनडे रन पूरे किए, सचिन तेंदुलकर का तोडा रिकॉर्ड

भारत बनाम श्रीलंका : कप्तान रोहित शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 10000 वनडे रन पूरे किए, सचिन तेंदुलकर का तोडा रिकॉर्ड

कोलंबो में भारत और श्रीलंका की टीमें आमने-सामने हैं। इस मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। लेकिन बारिश की वजह से इस मैच को रोकना पड़ा। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे इंटरनेशनल मैचों में 10 हजार रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। रोहित शर्मा ने 241 पारियों में 10 हजार रन बनाने का कारनामा किया है।

श्रीलंका के खिलाफ 22वां रन बनाते ही रोहित शर्मा ने यह खास मुकाम हासिल कर लिया। वनडे इंटरनेशनल मैचों में सबसे तेज 10 हजार रन का आंकड़ा छूने वाले तीसरे व्यक्ति बन गए है। वहीं, इस लिस्ट में विराट कोहली टॉप पर हैं। विराट कोहली ने 205 पारियों में 10 हजार रन का आंकड़ा छुआ था। जिसके बाद तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर हैं। सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

ये भी पढ़ें:  संयुक्त राष्ट्र महासभा में संबोधन के बाद चीन पर बरसे विदेश मंत्री, बोले- गलवान झड़प के बाद से भारत-चीन रिश्ते सामान्य नहीं

ऐसा रहा है रोहित शर्मा का करियर

बता दें, रोहित शर्मा ने अब तक 248 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन 248 वनडे मैचों की 241 पारियों में रोहित शर्मा ने 10025 रन बनाए हैं। वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम 30 शतक हैं। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 50 बार पचास रन का आंकड़ा पार किया है। रोहित शर्मा इतिहास के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में तीन बार दोहरे शतक का आंकड़ा पार किया है। वनडे फॉर्मेट में रोहित शर्मा ने 49.14 की औसत और 90.30 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।

asia cup 2023captain rohit sharmaIndia vs Sri Lanka:indvssrilankaodi matchRohit Sharmateam india

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd