- विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया।
- राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, ‘कांग्रेस के शहजादे राम मंदिर को गाली देने का मिशन चला रखा है।’
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव प्रचार के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में चुनावी रैली को संबोधित किया। लालगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं पहली बार देख रहा हूं कि भारत के लोकतंत्र के महापर्व की खबरें दुनिया के अखबारों में पहले पन्ने पर हैं। ये इसका प्रमाण है भारत की पहचान दुनिया के लिए कितनी अहमियत रखती है, दुनिया देख रही है कि जनता का आशीर्वाद बीजेपी-एनडीए के साथ है और हमारे सभी मित्रों पर है। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे। इन शरणार्थियों पर वहां तो जुल्म हुआ ही, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबी यहां की सरकारों व उनके साथियों ने भी इन पर जुल्म करने में कोई कमी नहीं रखी। प्रधानमंत्री ने दावा किया कि इंडी गठबंधन वाले कहते हैं कि मोदी सीएए लेकर आया है, जिस दिन मोदी जाएगा, ये सीएए भी जाएगा।
मोदी ने 370 की दीवार गिराई
‘मोदी ने कश्मीर में शांति की गारंटी दी थी। मोदी ने 370 की दीवार गिराई। पहले चुनाव आते थे तो हड़तालें होती थीं, आतंकी धमकी देते थे, लेकिन इस बार श्रीनगर में पिछले अनेक चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए।’
पीएम मोदी ने दी विपक्ष को चुनौती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कोई माई का लाल पैदा हुआ है, जो सीएए को खत्म कर दे। मोदी की गारंटी का मतलब क्या होता है, इसका ताजा उदाहरण सीएए कानून है। कल ही सीएए कानून के तहत शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का काम शुरू हो चुका है। ये वो लोग हैं, जो शरणार्थी बनकर लंबे अर्से से हमारे देश में रह रहे हैं, ये वो लोग हैं, जो धर्म के आधार पर हुए भारत के बंटवारे का शिकार हुए थे।’
मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा
आजमगढ़ के लालगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘आज आजमगढ़ का सम्मान बढ़ा है। पूरे देश में इस वक्त उमंग और उत्साह का माहौल है। मोदी की गारंटी पर जनता को भरोसा है और मोदी की गारंट का उदाहरण सीएए है।’