वनडे विश्व कप के 12वें मुकाबले में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हो रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस महामुकाबले में पाकिस्तान टीम 42.5 ओवर में 191 रन पर सिमट गई। जिसके बाद भारतीय टीम को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य मिला।
इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार 86 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही मुकाबले में 3 छक्के लगाते ही उनके वनडे क्रिकेट में 300 छक्के पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। लेकिन शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद ने उनका कैच लिया। रोहित ने अपनी पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए।

रविंद्र जडेजा ने भारतीय सरजमीं पर झटके 100 विकेट
वहीँ आज के मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने घरेलू सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे भारतीय गेंदबाज बने हैं।