बजट नहीं मिलने के बाद प्रदेश की पहली ग्रीन बिल्डिंग नहीं बन पाई
भोपाल। राजधानी भोपाल के लिंक रोड नंबर एक में 180 करोड़ की लागत से बनाए गए वन भवन का आज मंगलवार को दोपहर तीन बजे के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोकार्पण करने जा रहे हैं। मुख्यमंत्री वन भवन का लोकार्पण करने के साथ यहां आयोजित वन कर्मियों और वन समितियों के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे। 2.91 वर्ग फीट क्षेत्रफल में 180 करोड़ की लागत से बने वन भवन का लोकार्पण महीनों से टल रहा था।
वर्ष 2009 से चल रहा निर्माण कार्य बजट के अभाव में कुछ वर्षों तक ठप पड़ा रहा। पहले इस भवन को प्रदेश की पहली ग्रीन बिल्डिंग के रूप में बनाया जा रहा था, लेकिन प्रोजेक्ट की देरी के कारण इसकी लागत बढ़ती चली गई और अंत में बजट के अभाव में यह भवन प्रदेश का पहला ग्रीन भवन बनने से रह गया।
इतना ही नहीं लागत निकालने के लिए भवन के तीन ब्लॉक को 57 करोड़ रुपए में राज्य सरकार के दूसरे विभाग को बेचना पड़े हैं। अब यहां आधा दर्जन स्थानों पर लगने वाले जिल और संभाग स्तरीय कार्यालयों को एक साथ संचालित किया जाएगा। लोकार्पण समारोह और सम्मेलन की अध्यक्षता वन मंत्री विजय शाह करेंगे। वन विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया भी उपस्थित रहेंगे।
प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख रमेश कुमार गुप्ता ने बताया कि वन भवन 2.91 लाख वर्ग फीट में 180 करोड़ 24 लाख की लागत से निर्मित हुआ है। गुप्ता ने बताया कि इस वन भवन में 100 सीटर एक ऑडिटोरियम और 50 सीटर हॉल तथा 30 सीटर हॉल बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस भवन में कुल 3 ब्लॉक हैं। ए-ब्लॉक में 4 तल, सी-ब्लॉक में 3 तल और ई-ब्लॉक में 4 तल हैं।
Inauguration of Van Bhawan made of 180 crores today.