वनडे विश्व कप 2023 का 23वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्करम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में 3 मुकाबले जीते हैं। बांग्लादेश को सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है।
मैच में टॉस जीतकर पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान टेम्बा बावुमा अनफिट होने के चलते मैच के लिए उपलब्ध नहीं। उनकी जगह आज भी एडेन मार्करम कप्तानी कर रहे हैं। वहीं, बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन की वापसी हुई है।
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, गेराल्ड कोएत्जी, केशव महाराज, कगिसो रबाडा और लिजार्ड विलियम्स।
बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: तंजीद हसन, लिटन दास, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमुदुल्लाह, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम और हसन महमूद।