नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी इस साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनावों में 370 से अधिक सीटें हासिल करने की रणनीति बनाने के लिए दिल्ली के भारत मंडपम में अपने नेताओं का दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित कर रही है। इस अधिवेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अधिवेशन में कहा कि इस चुनाव के दौरान विपक्ष तू-तू, मैं-मैं की राजनीति ज्यादा करेगा, अनावश्यक मुद्दों को ज्यादा उछालेगा, लेकिन हम (बीजेपी कार्यकर्ता) विकास कार्यों और गरीब कल्याण के कार्यों को लेकर जनता के पास जाएंगे और इस चुनाव में जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। प्रधानमंत्री ने अधिवेशन में बताया कि, महिला मात्र वोट बैंक नहीं है। आगामी चुनाव में पिछले 10 साल के दौरान महिला, किसान, युवा और गरीबों के कल्याण और विकास के लिए क्या – क्या कार्य किये गए इससे मतदाताओं को अवगत कराया जाएगा।
पार्टी बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी का 370 लोकसभा सीटें जीतना श्यामा प्रसाद मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगा, जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने आगे कहा कि लोकसभा चुनाव में इस बार बीजेपी का चुनाव चिह्न ‘कमल’ पार्टी का उम्मीदवार होगा। पीएम ने इसी के साथ सभी से अपनी जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया।