भारत पाकिस्तान मैच में आज विराट कोहली ने जबरदस्त पारी खेलकर इतिहास रच दिया है। उन्होंने वनडे मैच में सबसे कम पारियों में तैरह हजार रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके साथ ही कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने वनडे में 13 हजार रन 321 की पारी में खेली थी। लेकिन अब किंग कोहली ने उनका यह रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे कम पारी 267 में शानदार 13 हजार रन के बना लिए है। जानकारी के लिए बता दें क्रिकेट के इतिहास में अब तक इन खिलाडियों ने 13000 रन बनाये हैं। जिसमें विराट कोहली- 267 पारी, सचिन तेंदुलकर – 321 पारी, रिकी पोंटिंग- 341 पारी, कुमार संगकारा- 363 पारी तथा सनथ जयसूर्या- 416 पारी में बनाये है।
गौरतलब है, किंग कोहली का यह वनडे मैच में 47वां शतक महज 87 गेंदों में लगाया है। वहीं कोलंबो में खेले जा रहे भारत पाकिस्तान मैच में केएल राहुल ने भी आज जबरदस्त कमबैक करते हुए अपने वनडे करियर का छठा शतक लगाया है। दोनों बल्लेबाजों ने 194 गेंद पर कुल 233 रनों की तूफानी पारी खेली।