वनडे विश्व कप 2023 के 33वें मुकाबले में गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम और श्रीलंका क्रिकेट टीम आमने-सामने है। भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 357 रन बनाए। टीम के लिए शुभमन गिल सबसे अधिक 92 रन बनाने में कामयाब रहे। श्रीलंका की ओर से दिलशान मदुशंका 5 विकेट लेकर सबसे सफल गेंदबाज रहे।
हालांकि, मुकाबले में भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर कप्तान रोहित शर्मा (4) आउट हो कर चलते बने।
इसके बाद गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 179 गेंदों में 189 रन की मैराथन साझेदारी निभा डाली। मध्य क्रम में चौथे विकेट के लिए केएल राहुल और श्रेयस अय्यर (88) ने 47 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई।
इसके साथ ही श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ 65 रन बनाते ही उनके वनडे में 2,000 रन पूरे हुए। वह यह कीर्तिमान को बनाने वाले 28वें भारतीय बल्लेबाज हैं।