भोपाल। 9 मई को मप्र एटीएस द्वारा भोपाल, छिंदवाड़ा और हैदराबाद में छापा मार कार्रवाई करते हुए अंतर्राष्ट्रीय कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन हिज्ब-उत-तहरीर (एचयूटी) के 16 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें भोपाल से दस, छिंदवाड़ा से एक और हैदराबाद से पांच सदिग्ध पकड़े थे। सभी से पूछताछ करने के बाद रिमांड अवधि समाप्त होने पर कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया था।
मामला अंतर्राष्ट्रीय कट्टरपंथी संगठन से जुड़ा होने और विदेशी आकाओं से संपर्क और विदेशी फंडिंग की बात सामने आने के बाद मामले की जांच एनआईए को सौंपी गई है। अब एनआईए मामले की जांच कर रही है। एनआईए ने पहले पांच संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की और इसके बाद जो खुलासे हुए उसकी तस्दीक के लिए 6 अन्य संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि एचयूटी के संदिग्ध आतंकी प्रदेश में कई धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों को धमाका कर निशाना बनाना चाह रहे थे। इसके लिए वे तैयारी करने में जुटे थे। एचयूटी के आतंकियों को विदेश में बैठे संगठन के आकाओं से निर्देश मिलते थे। यहां से ये संदिग्ध विदेशी आकाओं को रेकी करने के बाद स्थानों व धार्मिक स्थलों के साथ हिंदूवादी नेताओं की पूरी जानकारी भी भेज रहे थे। इस खुलासे के बाद कई हिंदूवादी नेताओं की सुरक्षा भी बढ़ाई जा सकती है।
एनआईए ने जिन 6 संदिग्धों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है, उसमें मोहम्मद सलीम, अब्दुर रहमान, शेख जुनैद और मोहम्मद अब्बास व अन्य को 7 जून को रिमांड पर लिया था। इनसे पूछताछ में खुलासा हुआ है कि यह कट्टरपंथी संगठन देश में एक साथ हिंदूवादी नेताओं पर हमले के साथ भीड़भाड़ वाले स्थानों और धार्मिक स्थलों पर विस्फोट करना चाहते थे।
इन संदिग्ध आतंकियों का इकसद भारत में अफरा-तफरी फैलाना, वे मध्यप्रदेश को अधिक टारगेट कर रहे थे। इस कार्य के लिए संगठन के सदस्य पैसे भी एकत्रित कर चुके थे। साथ ही गोला-बारूद भी जमा करने में जुटे थे। भोपाल का यासिर खान एचयूटी का मध्यप्रदेश प्रमुख के तौर पर कार्य कर रहा था।
तालिबानी तरीके से फैलाना चाहते थे दहशत
अब तक एटीएस और एनआईए द्वारा की गई पूछताछ और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर खुलासा हुआ है कि यह आतंकवादी संगठन इतना कट्टर है कि यह मध्यप्रदश्ेा और भारत में अलकायदा और तालिबानी तरीके से आतंक फैलाना चाह रहे थे।
HUT terrorists wanted to target religious places, could have blasted at crowded places too.