142
- मध्य प्रदेश के सीधी जिले में 8 जून को दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया.
- सीधी टिकरी मार्ग के डोल के पास हाइवा ट्रक ने बोलेरो को रौंद दिया. इस हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
- दो लोगों की हालत गंभीर है. हादसा इतना भीषण था कि इसे देख लोगों के होश उड़ गए.
सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं. हादसा 8 जून की दोपहर सीधी टिकरी मार्ग के डोल में हुआ. यहां हाइवा ट्रक ने बोलेरो को पूरी तरह रौंद दिया. उस वक्त मृतक कुंदौर गांव से सीधी के सिरसी गांव आ रहे थे. हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है.