Home » गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, बोले- ‘लाल डायरी में काले कारनामे’

गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर साधा निशाना, बोले- ‘लाल डायरी में काले कारनामे’

  • राजस्थान के सीएम को ‘लाल डायरी’ मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
  • किसान ने कहा कि राजस्थान में बिजली की बहुत समस्या है : शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज शनिवार को राजस्थान के गंगापुर में सहकार किशन सम्मेलन पहुंचे। जहाँ उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राजस्थान के सीएम को ‘लाल डायरी’ मुद्दे पर इस्तीफा दे देना चाहिए और ‘हो जाए दो दो हाथ’ कहकर चुनाव में जाना चाहिए। शाह ने आरोप लगाया कि डायरी में गहलोत के नेतृत्व वाली राजस्थान सरकार से संबंधित भ्रष्टाचार और काले कारनामों का विवरण है।

शाह ने आगे कहा राजस्थान ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में सभी सीटें मोदी जी की झोली में डाली थी। 2024 में भी जनता फिर से सभी सीटों पर भाजपा को जिताएगी। इसके साथ ही जनता लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भी तैयार है। राजस्थान की जनता से एक आग्रह है कि घर में लाल रंग की डायरी मत रखना नहीं तो गहलोत जी नाराज हो जाएंगे।

सीएम गेहलोत पर निशाना साधते हुए बोले आज-कल राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत जी लाल रंग की डायरी से बहुत डर रहे हैं, क्योंकि उस डायरी में अनेक राज छुपे हैं। डायरी का रंग भले ही लाल है लेकिन उसके अंदर काले कारनामे और अरबों के भ्रष्टाचार का कच्चा चिट्ठा है

उन्होंने आगे कहा कांग्रेस सरकार ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया जबकि भाजपा की सरकार ने किसानों के कल्याण के लिए अनेक कदम उठाये हैं। कांग्रेस की सरकार में कृषि बजट 22 हजार करोड़ रुपए था जिसे मोदी जी 6 गुना बढ़ा कर 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए करने का काम किया। वहीँ शाह ने अपने भाषण के दौरान नारे लगाने वाले कुछ लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा, ”मैं गहलोत साहब से कहना चाहता हूं कि कुछ लोगों को विरोध करने के लिए भेजने से कोई फायदा नहीं होगा। अगर आपमें थोड़ी भी शर्म है तो लाल डायरी मुद्दे पर इस्तीफा दें, हम देंगे” चुनाव के दौरान मिलते हैं।

Amit Shahashok gehlotRajasthanrajasthan latest newsunion minister amit shah

Related News

Swadesh Bhopal group of newspapers has its editions from Bhopal, Raipur, Bilaspur, Jabalpur and Sagar in madhya pradesh (India). Swadesh.in is news portal and web TV.

@2023 – All Right Reserved. Designed and Developed by Sortd