भोपाल। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह आज यानि रविवार को भोपाल तथा ग्वालियर प्रवास पर हैं। इस दौरान दोपहर करीब सवा 12 बजे वायुसेना के विशेष विमान से राजकीय विमानत भोपाल पहुंचे। जहाँ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पुष्प गुच्छ भेंट कर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया।
जिसके बाद शाह कुशाभाऊ ठाकरे सभागार के लिए रवाना हो गए, जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिशन को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। इसी कार्यक्रम में शाह द्वारा ‘गरीब कल्याण महाअभियान’ की भी शुरुआत की करेंगे इसके साथ ही गृहमंत्री आज ग्वालियर में मध्य प्रदेश के मन में मोदी का उद्घोष करेंगे।
बता दे यह शाह का 41 दिन में चौथा दौरा है। शाह जनता के भाजपा पर 20 साल का विश्वास और विकास पर पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे। वहीं ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ‘एमपी के मन में मोदी’ अभियान के बैनर तले सदस्यता अभियान लांच करेंगे और 40 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य देंगे। प्रदेश भर के 1500 से अधिक पार्टी सदस्यों को संबोधित भी करेंगे। जहां कमल निशान, वहां गरीब कल्याण” मोदी के इस मंत्र के सहारे अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं विजयश्री के लिए कार्य करने का रास्ता दिखाएंगे।