भोपाल। ‘मेरा मास्क, मेरी सुरक्षा’ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भवानी चौक पर लोगों से 11 बजे सायरन बजाकर मास्क लगाने की अपील की। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की भी अपील की। आज शिवराज सरकार का 1 साल पूरा हो गया है। इस मौके पर 11 बजे सायरन बजाया और लोगों से खड़े होकर मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील की। सीएम शिवराज ने ट्वीट करके भी लोगों से कोरोना महामारी गाइडलाइन का पालन करने की बात कही।