देश की राजधानी दिल्ली समेत इन दिनों सभी राज्यों में मौसम के मिजाज में काफी ज्यादा परिवर्तन देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की मानें मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है।
राजधानी दिल्ली में मौसम का हाल
अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो बीतें शुक्रवार और शनिवार को बारिश देखने को मिली। जिस वजह से तापमान में काफी बदलाव देखने को मिला है। आज सुबह से न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है। वहीं आईएमडी के मुताबिक, 21 से 24 अगस्त तक बादल छाएं रहेंगे तथा हल्की बारिश भी देखने को मिलेगी।
मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बीती रात भोपाल में बारिश देखने को मिली। इसके साथ ही ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, शहडोल तथा भोपाल में आने वाले दिनों में मौसम सुहावना रहेगा।