वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस महामुकाबले में भारत की शानदार शुरुआत हुई है, जिसमें भारतीय टीम के कप्तान हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से चौके- छक्के की बौछार हो रही है।
वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान बनाया है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 रन बनाते ही वह विश्व कप में चौथे सबसे ज्यादा रन (1,535) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। रोहित ने इस मामले में श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा को पीछे छोड़ दिया है। रोहित ने 28वें वनडे की 28वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल किया है।
भारतीय पारी के सात ओवर समाप्त हो चुके हैं। टीम इंडिया ने एक विकेट पर 54 रन बना लिए हैं। विराट कोहली ने सातवें ओवर में मिचेल स्टार्क की लगातार तीन गेंदों पर तीन चौके लगाए। रोहित शर्मा 22 गेंद पर 33 और विराट 13 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद हैं।