इस बार दिवाली और छठ पर्व के मौके पर बिहार के लोगो को रेलवे की तरफ से एक बड़ी सौगात मिलने वाली है। जी हां,आगामी त्योहार में बढ़ती भीड़ और पैसेंजर्स की सहुलितय को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत स्पेशल और राजधानी स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है इसी के चलते मध्य पूर्व रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार द्वारा ने बताया कि नई दिल्ली से पटना के बीच दिल्ली -पटना -नई दिल्ली वंदे भारत स्पेशल एक्सप्रेस, और दिल्ली-पटना-नई दिल्ली राजधानी फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन किया गया है
इसी के साथ इन ट्रेनों के शुरू होते ही लंबी वेटिंग लिस्ट लग गई जिसके चलते 11 नवंबर को पटना से दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस में 100 की वेटिंग लगी है तो वही दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली राजधानी स्पेशल ट्रेन की सभी श्रेणियों में भारी वेटिंग लगी हुई है।
वही आपको बता दे की प्रेस रिलीज ने रेलवे में बताया था कि इस महापर्व को देखते हुए सिर्फ बिहार ही नहीं बल्कि देश के अलग अलग हिस्सों में मध्य अक्टूबर से शुरू होकर 15 दिसंबर तक 150 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी साथ ही इस बार “छठ को लेकर दूसरे राज्यों व महानगरों से लौटने वाले यात्रियों के लिए बड़े स्तर पर विशेष तैयारियां की गई है साथ ही इसमें क्राउंड मैनेजमेंट के लिए हेल्प लाइन डेस्क भी खोली जाएगी।