- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों के खाते में 10 अगस्त को एक हजार रुपये की धनराशि भेजी जायेगी।
भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत लाड़ली बहनों के खाते में 10 अगस्त को एक हजार रुपये की धनराशि भेजी जायेगी। इस धनराशि को अंतरित किए जाने को लेकर रीवा जिले में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 10 अगस्त को लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रुपये अंतरित करेंगे। इस कार्यक्रम से मध्य प्रदेश के सभी वार्ड व पंचायतें वर्चुअल जुड़ेंगी। इस कार्यक्रम में केंद्रित रंगोली, लोकगीत, लोक नृत्य, नुक्कड़ नाटक और अन्य स्थानीय सांस्कृतिक आयोजन भी किये जायेगे।
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों और योजनाओं का प्रदेश की जनता पर सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहा है। दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की बहनों और भांजियों को आर्थिक मजबूती देने के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है। जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे है।