इजरायल की तरफ से हमास के ऊपर किए जा रहे हमलों के बीच मिडिल ईस्ट में बढ़ते जियो पॉलिटिकल टेंशन के साथ ही अमेरिका में ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की संभावना के कमजोर पड़ने से सोने के लिए पिछला हफ्ता शानदार रहा। घरेलू बाजार में कीमतें तकरीबन 3 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक बढ़ गई। बाजार जानकार संभावना जता रहे हैं कि मौजूदा परिस्थितियों के मद्देनजर घरेलू कीमतें शॉर्ट-टर्म में 60 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर सकती हैं।
अंतरराष्ट्रीय मार्केट में गोल्ड की कीमतों में इस हफ्ते मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद सबसे बड़ी तेजी देखी गई। जबकि ठीक इससे पहले के हफ्ते में गोल्ड 7 महीने के निचले स्तर पर चला गया था। पिछले हफ्ते के क्लोजिंग प्राइस के मुकाबले इस हफ्ते गोल्ड की कीमतों में 90 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा का इजाफा देखा गया। वहीं पिछले हफ्ते के निचले स्तर के मुकाबले कीमतों में 6 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी गई। स्पॉट और यूएस फ्यूचर्स मार्केट में गोल्ड इस हफ्ते क्रमश: 1,928.99 और 1,941.50 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए।
घरेलू स्तर पर कीमतें पिछले हफ्ते के निचले स्तर 56,075 के मुकाबले तकरीबन 6 फीसदी तेज हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोने को बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट इस हफ्ते के अंत में 59,415 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। सराफा कारोबारियों के अनुसार सोना 24 कैरेट 58,396 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया।