देशभर में दिवाली और छठ को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिल रही है। नौकरी अथवा पढाई के सिलसिले में घरों से दूर रहने वाले युवाओं व बच्चों को त्योहारों पर घर जाने का विशेष इन्तजार रहना है। लेकिन इस दौरान ट्रेनों में टिकट मिलना बहुत ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चालू की है।
नई दिल्ली से पटना के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 02246 10 नवंबर, 11 नवंबर, 14 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर और 17 नवंबर के बीच में दौड़ेगी। ऐसे में नई दिल्ली से पटना के बीच यह कुल 6 फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में स्लीपर और एसी इकोनॉमी क्लास है। वहीं पटना से नई दिल्ली के बीच ट्रेन संख्या 02245 के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन 11 नवंबर, 12 नवंबर, 15 नवंबर, 16 नवंबर, 17 नवंबर और 18 नवंबर के बीच पटना से नई दिल्ली के बीच चलेगी। ट्रेन पटना से होते हुए कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा होते हुए पटना को जाएगी. वहीं डाउन में भी ट्रेन का यही रूट रहेगा।
प्रयागराज से आनंद विहार के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। प्रयागराज से आनंद विहार ट्रेन नंबर 04145 यह ट्रेन 9 नवंबर, 14 नवंबर, 17 नवंबर, 21 नवंबर और 23 नवंबर को जाएगी। वहीं आनंद विहार से यह प्रयागराज के बीच ट्रेन नंबर 04146 10 नवंबर, 15 नवंबर, 18 नवंबर, 22 नवंबर और 24 नवंबर के बीच कुल 5 बार दौड़ेगी। ट्रेन प्रयागराज से चलकर फतेहपुर, गोविंदपुर, इटावा, टूंडला, अलीगढ़ होते हुए आनंद विहार को जाएगी. वहीं वापसी का रूट भी यहीं रहेगा।